
Mathamayee Ma Sarada
A collection of articles on Holy Mother.
रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के महासचिव स्वामी आत्मस्थानन्द जी द्वारा श्रीरामकृष्ण लीलासहचरी श्री माँ सारदा देवी पर दिए गए दो वक्तृताओं का हिन्दी अनुवाद डा. सुरेशचन्द्र शर्मा ने बड़े मनोयोग से किया। उस पुस्तक के संशोधन एवं पुनर्गठन का कार्य डा. धर्मशीला भुवालका ने संपन्न किया। इस कार्य के लिए उन्हें बहुत धन्यवाद । श्री ठाकुर एवं श्री माँ से प्रार्थना है कि उन्हें ऐसे सत्कार्य करने की निरन्तर प्रेरणा देते रहे। इनका पहला प्रवचन रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर में हुआ, और दूसरा सारदा संघ, न्यु अलिपुर, कलकत्ता में। श्रोताओं ने इन प्रवचनों की हृदय से प्रशंसा की। हमें विश्वास है कि यह हिन्दी अनुवाद हिन्दी भाषी पाठकों को बहुत लाभ पहुँचाये गा और उनको श्री माँ सारदा देवी के जीवन और सन्देश पर चिन्तन करने में सहायता करेगा।